ऊधमसिंह नगर : डीएम ने 05 अगस्त को स्कूलों में किया अवकाश घोषित । ऊधमसिंह नगर
सहारा टाइम्स ग्रुप, 04 अगस्त 2025
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी के चलते 5 अगस्त को किया गया अवकाश घोषित ।
रुद्रपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 4 अगस्त को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 10 अगस्त तक उत्तराखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ऊधमसिंह नगर ने एहतियातन 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को जिले के कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते जनपद अंतर्गत नदियों-नालों का जलस्तर बढ़ने की संभावना को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु यह निर्णय लिया गया है। यदि किसी विद्यालय द्वारा उक्त आदेश का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा-30 (2) के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
विभाग साथ आकाशीय बिजली बमकाने वर्षा के लीयर होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है
इस आदेश की सूचना सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है और जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि यह जानकारी आम जनमानस तक शीघ्र पहुंचाई जाए।




