ब्रेकिंगः उधमसिंह नगर के सभी स्कूलों में 19 जुलाई को अवकाश घोषित,

रिपोर्ट –ईशान श्रीवास्तव
उधमसिंह नगर जिले में लगातार हो रही बारिश और आगामी भारी वर्षा की चेतावनी के मद्देनज़र जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नितिन सिंह भदौरिया ने बड़ा फैसला लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 18 से 24 जुलाई के बीच राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जनपद उधमसिंह नगर के सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30(2) (xvii) के तहत जारी किया गया है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों और स्कूल प्रशासन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही आमजन से अपील की गई है कि वे मौसम की चेतावनी को गंभीरता से लें और आवश्यक सावधानी बरतें। जिला प्रशासन द्वारा आदेश की प्रतिलिपि संबंधित अधिकारियों एवं मीडिया को भेज दी गई है ताकि जनहित में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा




