लोकल न्यूज़

रुद्रपुर में आबादी क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने से भड़के लोग 

ईशान श्रीवास्तव ( सहारा टाइम )

दुकान के समाने बैठे धरने पर, बोले किसी भी हाल में नहीं खुलने देंगे दुकान

घास मंडी आदर्श कॉलोनी वार्ड नंबर 30 व 36 के मध्य आबकारी विभाग द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाकर शराब की दुकान स्वीकृति देने से आक्रोशित सैकड़ो नागरिकों ने मध्य सड़क पर दुकान के सामने धरना देकर शराब दुकान का विरोध किया वह जमकर नारेबाजी की।

जनता इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पीएससी सरकारी स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल अंग्रेजी, व अन्य स्कूलों है और सात मंदिरों के होने के बावजूद शराब का ठेका खुलने जन विरोधी कदम है हजारों नागरिकों व विद्यार्थियों का जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा l

धरने में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, 30 नंबर वार्ड के पार्षद गौरव खुराना, 36 नंबर वार्ड के पार्षद जितेश शर्मा, राजीव चावला, मनोज आर्या, सचिन आनंद, ऋषभ गुप्ता, विजयपाल सिंह, राजकुमार, सतनाम सिंह मक्कड़, हरि सिंह, जितेंद्र, समीर, विकास कुकरेजा, राजकुमार अरोड़ा ,मोहिनी देवी हेमलता, ममता ,अनीता देवी, आरती रानी, अर्जुन ,सुनील सिंह, रेनू कुकरेजा, सुनीता शर्मा, ख्याली, शीतल, दिनेश, उषा ,राजू, विवेक, रीना, अजय, राहुल, माया,मनदीप, माया देवी, रमेश चंद्र, प्रीति सागर, विकास कुकरेजा, किरण पाल ,मुकेश, रिंकू, लाला, वीरो, फूल सिंह, शांति देवी, कुसुम देवी, सचिन, राजकुमारी, प्रमिला देवी ,कमलेश, महेंद्र, शांति, विकास ,सुनीता, पार्वती, सोनू, सुधीर ,मोनिका, जतिन, अमित, संदीप, मोहित, राजकुमार, आलोक, भारत, राजकुमार, कांति ,उषा, दर्शन, राजीव भोला, बर्मा देवी, जसपाल, विजयपाल, अनिल, काजल, महेंद्र, विक्की, कृष्णा ,राजू ,पंकज ,मुकेश, राजेंद्र, रोहित, जितेंद्र, सनी, राम चरण, कैलाश, जग रोशनी, सुनील सागर, जसविंदर, राहुल, राजकिशोर ,अजय, राजीव, मनोज ,अंकित, कुलविंदर सिंधु, दयानंद ,अर्जुन ,राजपाल, अर्पित, पंकज ,संदीप, दीपक, महेंद्र ,दौलत राम, आदिवासी शामिल थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!