पंतनगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित होगी स्टेट एग्री-होर्टि एकेडमी

ईशान श्रीवास्तव ( सहारा टाइम )
देहरादून। पंतनगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में स्टेट एग्री-होर्टि एकेडमी की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार से इसके लिए अनुरोध करेंगे। अधिकारियों को वर्किंग प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में राज्य के कृषि व औद्यानिकी से संबंधित प्रमुख मुद्दों को केंद्र सरकार के सामने पूरी मजबूती एवं प्रभावी समन्वय से रखने के निर्देश दिए। सीएम ने इसके अलावा कृषि विभाग को आगामी 20 से 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए राज्य के सामने कृषि एवं औद्यानिकी क्षेत्र में आने वाली मुख्य चुनौतियों, समस्याओं व मुद्दों के साथ एक ठोस एवं प्रभावी रोडमेप बनाने के निर्देश दिए, ताकि इस संबंध में केंद्र सरकार से समन्वय किया जा सके। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि राज्य के पर्वतीय सीमांत जिलों में मनरेगा की विशेष मजदूरी दर, राज्य के अंब्रेला ब्रांड हाउस ऑफ हिमालया के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न एयरपोर्ट पर स्टॉल, पंतनगर विश्वविद्यालय में युवाओं के कौशल विकास के लिए एग्रो टूरिज्म स्कूल स्थापित करने के लिए धनराशि स्वीकृति के संबंध में केंद्र सरकार से अनुरोध एवं समन्वय किया जाए। सीएम ने औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय भरसार में एनएलबीएल मान्यता प्राप्त माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला की स्थापना, सगंध पौध केंद्र सेलाकुई में राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण और महक क्रांति नीति के लिए धनराशि की स्वीकृति जैसे प्रस्तावों पर केंद्र सरकार से अनुरोध एवं प्रभावी समन्वय की बात कही।