मां वैष्णो देवी मंदिर में हुए माता की चौंकी में पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु

ईशान श्रीवास्तव (सहारा टाइम)। लालपुर के गगनेजा फॉर्म स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में विशाल माता की चौंकी और भंडारे में आज क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने शिरकत की।
समाजसेवी सुशील गाबा ने भी मंदिर पहुंचकर माथा टेका और लंगर प्रसाद में सेवा की और एवं मंदिर स्थापना करने वाले लालपुर के प्रख्यात समाजसेवी राज गगनेजा जी सहित पंडित जी, बिट्टू हुड़िया, नरेंद्र ठुकराल एवं विकास गगनेजा आदि को इस विराट आयोजन के लिए साधुवाद दिया।
समाज सेवी राज गगनेजा ने बताया कि मां वैष्णो देवी मंदिर लालपुर में 2 मई प्रतिमा स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज 12 वा विशाल माता की चौकी एवं भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों लोगों ने माथा टेक कर मंदिर में माता और माता रानी की सुमधुर भजनों का श्रवण कर धर्म लाभ भी प्राप्त किया। इसके बाद हुए भंडारों में क्षेत्र के हजारों गणमान्य नागरिकों ने भी आकर सेवा की कथा लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान श्रीमती सत्या रानी गगनेजा, राजकुमार खनिजों, मुलख राज ठुकराल , अमित मदान, अनिल जल्होत्रा, राजेंद्र चुग, विनोद मदान, अशोक ठुकराल, अशोक बठला, वेदप्रकाश खुराना गुरचरण सिंह, अशोक हुंडिया, प्रभा शंकर शुक्ला, सुरेश गुंबर, राम लाल पाहवा, राजकुमार गुंबर, सूरज ठुकराल, सुरेश गुंबर, अमर कामरा, शिवा ठुकराल, राहुल अनेजा,जुगलकिशोर चराया, अमित गुंबर, रोहित गुंबर, आदि उपस्थित थे।