सिपाही ने स्कूल बस चालक का तोड़ा हाथ

रूद्रपुर)। सिंह कालोनी रेलवे फाटक के पास एक सिपाही ने स्कूल बस चालक को मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में चालक का हाथ टूट गया। उसने मामले में सिपाही के खिलाफ सिडकुल चौकी में तहरीर सौंपी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में फुलसुंगी वार्ड नं- एक निवासी शिवम बाला पुत्र सुरेश बाला ने बताया कि वह जेसीज स्कूल की बस का चालक है। 24 अप्रैल की शाम करीब साढ़े चार बजे वह स्कूल बस को लेकर भूरारानी से रूद्रपुर लौट रहा था। सिंह कालोनी के पास रेलवे फाटक पर पहुंचा तो टेªन निकासी होने े कारण वहां पर काफी भीड़ थी। फाटक कखुलने के बाद जैसे ही वह बस को लेकर आगे चलने लगा तभी एक पुलिस कर्मी ने उससे गाड़ी साईड लगाने को कहा। गाडी साईड में लगाते ही पुलिस कर्मी ने उसे बस से नीचे खींच लिया और गाली गलौच करते हुए लात घूंस और लाठी से मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में उसका एक टूट गया सिपाही ने बस की चाबी भी छीन ली। पीड़ित ने घटना की वीडियो भी बनाई और मामले की शिकायत 112 पर भी की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुयी। फिलहाल पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़ित ने सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगायी है।