लोकल न्यूज़

सभी चिकित्सालयों में औषधियां,जांच,उपकरण करें सुनिश्चित, डीएम नितिन सिंह भदौरिया 

 

रुद्रपुर।जन स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए सभी चिकित्सालयों में औषधियां, जांच, उपकरण आदि सुनिश्चित किये जाये ताकि मरीजो को सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सके। यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने जिला सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक लेते हुए चिकित्साधिकारियों को दिये।

जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने कहा कि चिकित्साधिकारी एक विजन के साथ काम करे व अपने-अपने चिकित्सालय को सुविधा सम्पन्न कर मॉडल चिकित्सालय बनाये। इस हेतु उन्होने एक सप्ताह के भीतर कार्य योजना बनाकर मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जन स्वास्थ्य हेतु धनराशि की कोई कमी नही है। भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करायी जा रही है। जिससे चिकित्सालय में एनएचएम की गाईड लाइन के अनुसार और बेहतर कार्य कराये जाये। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लोगो में बढ़ रहे मोटापे पर भी चिन्ता व्यक्त की है। इसलिए सभी चिकित्सक मोटापा कम करने हेतु जनता को जागरूक करे व उनकी कांउसलिंग भी करें। उन्होने गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण करने व उन्हे समय से दवायें, जांच व टीकाकरण कराने के साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था (हाई रिस्क प्रेग्नेन्सी) ट्रेकिंग करने के साथ ही संस्थागत प्रसव कराने के निर्देश दिये। उन्होने सभी चिकित्सालय के प्रसव कक्ष में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने आशा कार्यकत्रियों को सक्रिय करते हुए संस्थागत प्रसव बढ़ाने को कहा साथ ही जिस आशा कार्यकत्री के क्षेत्र में संस्थागत प्रसव कम है व अन्य स्थानों पर प्रसव कराये जा रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी चिकित्सा टीमें रोस्टर के अनुसार विद्यालयों में जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करें तथा शत-प्रतिशत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर फोटो सहित एप में अपलोड करना सुनिश्चित करेगें। उन्होने आरबीएस की टीम के वाहनों में जीपीएस लगाने के निर्देश दिये। उन्होने गदरपुर, काशीपुर, रूद्रपुर आरबीएस की टीमो द्वारा शत-प्रतिशत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण नही कराये जाने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश सीएमओ को दिये। उन्होने बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिये साथ ही अभी से डेंगू, मलेरिया की रोक-थाम हेतु जनजागरूकता करने व रोक-थाम हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने अनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत 06 से 59 माह तक के बच्चों को दवा पिलाने व शत-प्रतिशत बच्चों को कृमिनाशक एल्मेन्डाजॉल की गोली अवश्य खिलाने के निर्देश दिये। उन्होने सभी चिकित्सा सब सेंटरो को आयुषमान आरोग्य मंदिर में परिवर्तित करने व सभी चिकित्सालयो में सोलर प्लांट लगवाने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 केके अग्रवाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय डॉ0 आरके सिन्हा, एसीएमओ डॉ0 एसपी सिंह, डॉ0 हरेन्द्र मलिक, डॉ0 राजेश आर्या, डॉ0 कुलदीप सिंह, डॉ0 आरएस श्रीवास्तव, डीपीओ बाल विकास हेमा काण्डपाल, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा सहित एमओआईसी व चिकित्सक मौजूद थे।

 

————————————————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!