जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर, जनपद के 185 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयुवर्गों के इवेंट्स में जीते पदक।

रूद्रपुर, उधम सिंह नगर। जिला जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि.) के तत्वावधान में श्री मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम, रुद्रपुर में अयोजित हुई एक दिवसीय जिला स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता 2025 का समापन रविवार को हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन डॉ. डी.के सिंह व विशिष्ठ अतिथि पूर्व आपदा प्रबंधन अधिकारी ऊधम सिंह नगर डॉ. अनिल शर्मा, श्रीमती सुमन व्यास, पंकज मिगलानी, जिला जु–जित्सू संघ के उपाध्यक्ष जॉनी हिराम तिग्गा, महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. डी.के सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अच्छा स्वास्थ्य एवं अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान हैं।’ इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है। खेल खेलने से मनुष्य को संघर्ष करने की आदत लगती है। जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्त्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है। खेल हमारा भरपूर मनोरंजन करते हैं। खिलाड़ी हो अथवा खेल प्रेमी दोनों को खेल के मैदान में एक अपूर्व आनंद मिलता है। ओर उन्होंने आयोजकों को बधाई दी। एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ अनिल शर्मा ने समस्त पदाधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की आपके नेतृत्व में जनपद के जु–जित्सू खिलाड़ियों के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे आज जु–जित्सू खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत देश का परचम लहरा रहे हैं।
जिला जु-जित्सू संघ के महासचिव ऋषि पाल भारती ने कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। और सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में संपूर्ण जनपद से 185 खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गो सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं एडल्ट्स की विभिन्न स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर पदक जीते। समापन अवसर के मुख्य अतिथि जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव
विनय जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जानकी कार्की, शमीम अहमद ने सभी विजेता खिलाड़ियों पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान विगत दिनों बैंकॉक, थाईलैंड में अयोजित हुई द्वितीय जु–जित्सू यूथ एशियन चैम्पियनशिप में भारत देश का परचम लहराकर लौटे जनपद के आठ जु-जित्सू खिलाड़ियों को मोली मैस्कॉट, बुके, टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 स्वर्ण पदक जीत कर रुद्रपुर की टीम ने प्रथम स्थान, 17 स्वर्ण पदक प्राप्त कर नानकमत्ता टीम ने द्वितीय स्थान, एवं 13 स्वर्ण पदक प्राप्त कर किच्छा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में ऑफिशल्स की भूमिका में टेक्निकल रैफरी कमल सिंह, हिमा भट्ट, आकृति कौर, रूनू शर्मा, प्रिय विश्वास ,शिवानी, सृष्टि वशिष्ठ रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती रसिका सिद्दीकी, जिला जु–जित्सू एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, उपाध्यक्ष जॉनी हिराम तिग्गा, शोभा तिग्गा, मुकेश यादव, कृष्ण साना, कैनेथ लाल सहित संयुक्त रूप से सभी ने आयोजकों को बधाई देते हुए प्रशंसा की।
इस अवसर पर वसीम खान, विक्रम सिंह, मिंटू सैनी, अजय शर्मा, दीप तिवारी, नरेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, हैप्पी सिंह, गुलशन कुमार, मिंकु ठाकुर सहित अन्य अभिभावक गण मौजूद रहे।
#प्रतियोगिता_का_परिणाम
सब जूनियर बालिका वर्ग जुजित्सू फाइटिंग इवेंट में हितिक्षा पार्थियाल, शिवानिया गोस्वामी, धृति कपूर, यशिका शर्मा, खुशी चौहान, सहजप्रीत कौर, आराध्या, प्रतिष्ठा, कशिश, अद्विका, अदिति, एकता सिंह, आंशिक शर्मा, साक्षी, सृष्टि वशिष्ठ ने स्वर्ण पदक,
दृष्टि सागर, अनुप्रीत कौर, निभांशी, समृद्धि, ध्रुवीक, आंशिक, नव्या, पूर्वी, मांसी, मनरूप, राधा, नूर फातिमा, अनुष्का राणा, गुरप्रीत कौर ने रजत पदक। दिव्या जोशी, एंजेल, श्रुति ग्राडे, लावण्या, कर्णिका, लवली ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
सीनियर महिला वर्ग में शिवानी, साबिया, कौशल्या गुप्ता, कंचन बसेरा, प्रीति ने स्वर्ण पदक, काजल, ममता, कताक्षा कौर, प्रिया, आकृति कौर ने रजत पदक, लोरी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
सब जूनियर बालक वर्ग जुजित्सू फाइटिंग इवेंट में अभियांश बिष्ट, तनिष्क, हर्षवर्धन तिवारी, उत्कर्ष दानू, मयंक, शिवांश, अहिल, रुद्र, ने नमिश, प्रज्ञान बिष्ट ने स्वर्ण पदक, हनुमत, चिराग, आदित्य, शिवम यादव, पारस, तन्मय, विशेष, पर्व ने रजत पदक, आयुष, आरव कुमार, गुरतेज सिंह, जतिन मौर्य, अनमोल सिंह, लखन, परवीन, पीयूष ने कांस्य पदक जीते।