अग्निकाण्ड पीड़ितों की मदद में जुटे समाजसेवी गावा

रुद्रपुर। देर रात कबाड़ के गोदामों में आग लगने के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गयी। अधिकांश लोग तमाशबीन बने थे लेकिन इसी बीच समाज सेवी और रुद्रपुर की मुख्य रामलीला में हनुमान का किरदार निभाने वाले सुशील गाबा ने वहां मौजूद लोगों से अग्निकांड में प्रभावित क्षेत्रें में समान को खाली करने आग्रह किया और जब देखा कि लोग आने में हिचकिचा रहे हैं तो गाबा ने स्वयं ही मोर्चा संभाल लिया और आग से समान को बचाने के लिए जुट गये। सुशील गाबा को देख अन्य लोग भी मदद को आगे आये और सामान को बाहर निकाला। देर रात तक मौके पर डटे रहने के बाद सुशील गाबा सुबह फिर मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां मौजूद अग्निशमन अधिकारियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों से बात की। श्री गाबा ने स्क्रैप कारोबारी से तहसील के कर्मचारियों की वार्ता करवा कर उनके हुए हुए नुकसान का आकलन करवाया। समाजसेवी सुशील गाबा ने राज्य सरकार से अग्निकाण्ड पीड़ितों को अधिक से अधिक मुआवजा प्रदान किए जाने की मांग करते हुए कहा कि इस भीषण अग्निकांड में दर्जनों स्क्रैप कारोबारी का करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है जिस पर राज्य सरकार को संवेदनशीलता एवं गंभीरता दिखाते हुए तत्काल मुआवजा देना चाहिए । उन्होंने कहा कि यहां के सभी स्क्रैप व्यापारी जीएसटी व अन्य समस्त राजकीय करों का भी भुगतान करते हैं, इसलिए इन स्क्रैप व्यापारियों के लिए राज्य सरकार को गंभीरतापूर्वक सोचते हुए उनकी अधिक से अधिक सहायता की जानी चाहिए। इस दौरान पूर्व पार्षद रमेश कालड़ा, आलोक कालडा लकी, विकास कुकरेजा, लखबीर सिंह लक्खा,जितेंद्र संधू, जावेद अख्तर, नईम, मोहम्मद तसलीम हुसैन, इकरार, सलीम भाई सतवीर सिंह आदि मौजूद थे।