चारधाम यात्रा के लिए अप्रैल के पहले सप्ताह से बनेंगे ग्रीन कार्ड

देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए व्यावसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड अप्रैल के पहले सप्ताह से बनेंगे। इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसकी वेबसाइट का सेफ्टी ऑडिट शुरू हो चुका है। यात्रा के किराये में इस बार कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
आरटीओ और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी सुनील शर्मा ने इस बार चारधाम यात्रा के ग्रीन कार्ड के लिए नए नियम का प्रस्ताव परिवहन मुख्यालय को भेजा है। इसके तहत स्थानीय बस, टैक्सी, मैक्सी को तो पूरे यात्रा सीजन का ग्रीन कार्ड मिलेगा लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले व्यावसायिक वाहनों का 15 दिन का बनेगा। अभी इस पर मुहर लगनी बाँकी है। ब्यूरो
परिवहन विभाग की तैयारी तेज
केदारनाथ : 30 मीटर दायरे में मोबाइल, कैमरे पर प्रतिबंध
रुद्रप्रयाग। अब केदारनाथ धाम में मंदिर के तीस मीटर के दायरे में मोबाइल और कैमरा को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है। रील, वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और परिसर में सघन चेकिंग के लिए पुलिस और प्रशासन की मदद ली जाएगी। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का कहना है कि धाम की महत्ता और गरिमा सबसे महत्वपूर्ण है। दो मई से शुरू होने वाली. केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने कमर कस ली है। संवाद