लोकल न्यूज़
दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता के निवास पर पहुंची मीना शर्मा ने उन्हें गुलदस्ता देकर स्वस्थ्य ठीक होने की कामना की

रुद्रपुर :-उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की बरिष्ठ उपाध्यक्ष और ६६ विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, सोमवार को सुबह ट्रांजिट कैंप पहुंची, जहां उन्होंने भाजपा के बरिष्ठ नेता, और दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता के आवास पर पहुंच कर उनका हाल जाना, इस अबसर पर श्रीमती शर्मा ने उन्हे फूलों का गुलदस्ता देकर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की, उल्लेखनीय है की श्री दत्ता की एक माह पूर्व अचानक तबियत खराब हो गयी थी, और बाद में मेदांता अस्पताल में उनकी बायपास सर्जरी हुई थी, इस अवसर पर श्रीमती शर्मा के साथ कांग्रेस सेवादल महानगर अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, डॉक्टर सुमित रॉय, अनिल शर्मा, रविंद्र गुप्ता, दिनेश मौर्य, सुदर्शन शर्मा, सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।