17वीं एग्रीकल्चर साइंस कांग्रेस में डा0 गौत्तम सम्मानित

पन्तनगर: (एस0के0 श्रीवास्तव) पन्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पन्तनगर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं डा0 राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा समस्तीपुर (बिहार) के कुलाधिपति डा0 पी0एल0 गौत्तम को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) एवं भारत सरकार के कृषि सचिव/महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद डा0 हिमांशु पाठक द्वारा संयुक्त रूप से डा0 ए0बी0 जोशी मेमोरियल लेक्चर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डा0 गौत्तम द्वारा कृषि विज्ञान सम्मेलन में कृषि में वायोडावरसीफाई पर विशेष व्याख्यान दिया गया । वायोडावरसीफाई के माध्यम से कृषको की अतिरिक्त आय वृद्वि पर विशेष सुझाव दिये गये । डा0 गौत्तम ने कहा कि टिकाऊ कृषि प्रथाओ को विकसित करने की आवश्यकता है जो न केवल उत्पादकता को बढाये बल्कि प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षण भी कर सका। उन्होने वैज्ञानिक समुदाय से जल प्रतिरोध, जल संरक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन को प्राथिमकता वाले क्षेत्रो के रूप में ध्यान केन्द्रीत करने की अपील की । उन्होनें छोटे किसानो को सस्ती और सुलभ प्रौद्योगिकियों से सशक्त बनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
डा0 पी0एल0 गौत्तम को सम्मानित करते हुए।