रुद्रपुर: विधायक शिव अरोरा ने अपने निवास पर लगवाया स्मार्ट मीटर

खबर शेयर करें –
रूद्रपुर । भाजपा विधायक शिव अरोरा ने शनिवार को एलायंस कालोनी स्थित अपने आवास पर पावर कारर्पाेरेशन के अधिकारियों की मौजूदगी में स्मार्ट मीटर लगवाकर क्षेत्रवासियों से स्मार्ट मीटर को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों से सावधान रहने का आहवान किया। बता दें विधायक शिव अरोरा ने बीते दिनों की गयी घोषणा के तहत शनिवार को अपने निवास पर पुराने मीटर को बदलवाकर नया स्मार्ट मीटर लगवाया। इस दौरान पावर कारर्पाेशन के तमाम अधिकारियों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा ने स्पष्ट किया यह प्रीपेड मीटर नहीं यह एक स्मार्ट मीटर है, जो पूर्व में लगे मीटर की तुलना में अत्यधिक आधुनिक और सुविधाजनक है। उन्होंने कहा कि पहली बात यह प्रीपेड मीटर नहीं स्मार्ट मीटर है जिसके लगने से किसी प्रकार की विद्युत दरो में कोई परिवर्तन नहीं होने वाला विद्युत दरें वही पूर्व की भांति रहने वाली है, मीटर लगाने के समय कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है,यह बिल्कुल निशुल्क लगाया जायेगा। विधायक ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने से जिस प्रकार पूर्व में बिजली बिल आता था वैसे ही आएगा और उसका भुगतान भी पूर्व की तरह ही किया जायेगा। उन्होनंे कहा कि विपक्ष के लोग स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। साथ ही विधायक शिव अरोरा ने कहाँ किसी भी मलिन बस्ती में अभी कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा सिर्फ पॉश कॉलोनियों और शहरी क्षेत्र में ही स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। बस्तियांे में अभी कोई स्मार्ट मीटर नहीं लगेगा।विधायक ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से जहां जनता को सहूलियत होगी वहीं भ्रष्टाचार पर भी अंकुशल गेगा। बिजली खराब होने पर विद्युत विभाग को उनके कंट्रोल रूम पर ही स्वतः ही जानकारी मिल जाएगी।