खेललोकल न्यूज़

रुद्रपुर: खिलाड़ी आदित्य नेगी ने फिर एक बार किया कमाल मेडल, गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, जीत कर दिया देश में संदेश 

 

रुद्रपुर :-आज #पेंटाथ्लॉन में हमारे खिलाड़ी आदित्य नेगी ने फिर एक #गोल्ड मेडल जीता है। इस इवेंट में अब तक हमारे 6 गोल्ड मेडल हो चुके हैं। इस उपलब्धि के लिए आदित्य को हार्दिक बधाई।

इसके साथ ही आदित्य ने करन नेगी और ऋषभ के साथ मिलकर तीन इवेंट में #सिल्वर मेडल भी हासिल किया है।

दूसरी तरफ शूटिंग में हमारे शूटर आर्य त्यागी ने आज एक #ब्रॉन्ज मेडल भी जीता है।

 

आप सभी खिलाड़ी को जीत के लिए बधाई भविष्य के लिए शुभकामनए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!