प्रेस विज्ञप्ति..नगला,पंतनगर में सामाजिक आर्थिक रूप से वंचित समुदाय के बच्चों के लिए खुला सावित्रीबाई फुले सांयकालीन स्कूल..

प्रेस विज्ञप्ति..नगला,पंतनगर में सामाजिक आर्थिक रूप से वंचित समुदाय के बच्चों के लिए खुला सावित्रीबाई फुले सांयकालीन स्कूल…
रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर नगला,पंतनगर में सामाजिक आर्थिक रूप से वंचित समुदाय के बच्चों के लिए सावित्रीबाई फुले सांयकालीन स्कूल खोला गया।स्कूल का उद्घाटन करते हुए पंतनगर विश्विद्यालय के प्रो धर्मेंद्र सिंह रावत ने कहा शिक्षा पाना हर बच्चे का अधिकार है,इस स्कूल के खुलने से निश्चित रूप से उन सब बच्चों को भी शिक्षा की मुख्यधारा में आने का मौका मिलेगा जो किसी कारण से शिक्षा नहीं ले पा रहे हैं।रचनात्मक शिक्षक मंडल के राज्य संयोजक ने बताया कि उनकी टीम द्वारा इससे पूर्व कोसी नदी के मजदूर परिवारों के साथ साथ कूड़ा बीनने वाले बच्चों के लिए रामनगर के इर्द गिर्द तीन इस प्रकार के स्कूल संचालित किए जाते हैं जिनसे 300 से अधिक बच्चे जुड़े हैं
इन स्कूलों को संचालित करने का पूरा कार्य जन सहयोग से ही किया जाता है।इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षण परम्परागत तरीके के साथ साथ थियेटर,सिनेमा,खेल के माध्यम से दिया जाता है।बच्चों को शैक्षणिक सामग्री के साथ साथ कपड़े इत्यादि भी दिए जाते हैं।इस मौके पर बच्चों के लिए एक पुस्तकालय भी खोला गया।जिसमें बच्चों के लिए साहित्यिक,वैज्ञानिक किताबें रखी गई हैं।इस मौके पर डॉ मधुबाला रावत,जगदीश बोरा,विमला रोथाण,
राजपति देवी, सविता, पूनम, तारा मौजूद रहे।