पंतनगर में सीमैप का किसान मेला कल

पंतनगर। केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) का किसान मेला सोमवार को आयोजित किया जाएगा। मेले में उत्तराखंड समेत पांच प्रदेशों और नेपाल के 1500 किसान हिस्सा लेंगे।
सीमैप के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. आरसी पडलिया ने बताया कि केंद्र में सुबह नौ से शाम चार बजे तक होने वाले मेले में किसान-वैज्ञानिक परिचर्चा, औषधीय, सगंध पौधों का प्रदर्शन, गुलाब जल व अगरबत्ती बनाने पर प्रशिक्षण, औषधीय और सगंध पौधों की बिक्री की जाएगी।
मेले में औषधीय-सगंध पौधों से संबंधित नवीनतम कृषि प्रसंस्करण
सगंध पौधों की खेती से बढ़ेगी आय
पंतनगर। सीमैप के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. पडलिया ने कहा कि औषधीय और सगंध पौधों की खेती किसानों की आमदनी बढ़ाने में कारगर है। मेंथा, जिरेनियम, लेमन ग्रास, खस, पामारोजा की नई प्रजातियों की खेती कर आय दोगुनी करने के सपने को साकार कर सकते हैं।
तकनीकों और औषधीय पौधों पर चर्चा होगी। डॉ. सौदान सिंह, डॉ. संजय कुमार, डॉ. राजेश कुमार वर्मा, डॉ. मनोज सेमवाल, डॉ. श्रीकेश भींसे, डॉ. आरके उपाध्याय, डॉ. वेंकटेश केटी, डॉ. दिपेंद्र कुमार डॉ. अमित चौहान किसानों को जानकारी देंगे।