राजनीति
हल्द्वानी ब्रेकिंग : आज लेंगे मेयर और सभी पार्षद शपथ

हल्द्वानी नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट और सभी पार्षद शुक्रवार को दोपहर 1 बजे से रामलीला मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे। नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के लिए नगर निगम प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति की संभावना है।
इसके अलावा जिला प्रशासन ने नैनीताल, भवाली, रामनगर, भीमताल, कालाढूंगी और लालकुआं में नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए अधिकारियों को नामित किया गया है, जोकि जनपद के तमाम निकायों में जाकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष, पार्षद एवं सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।