रुद्रपुर: गांधी पार्क में होगा नगर निगम के नये बोर्ड का शपथ समारोह

नगर निगम के नवनिर्वाचित बोर्ड का शपथ समारोह फरवरी के दूसरे सप्ताह में गांधी पार्क में आयोजित होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गयी हैं। शपथ समारोह में मुख्यमंत्री सहित कई दिग्गज शिरकत कर सकते हैं। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान हुआ था उसके बाद 25 जनवरी को ना देर रात तक परिणाम घोषित किये गये। पहले संभावना जताई जा रही थी कि फरवरी के के पहले सप्ताह में शपथ समारोह आयोजित होंगे। लेकिन दिल्ली में 5 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव की व्यवस्तता को देखते हुए शपथ समारोह के कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया गया। अब संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली चुनाव के बाद संभवतः 8 फरवरी को प्रदेश भर के निकायों में शपथ समारोह आयोजित कराये जा सकते हैं। रूद्रपुर में शपथ समारोह गांधी पार्क में आयोजित करने की तैयारी की जा रही है। मेयर विकास शर्मा सहित 40 वाडों के पार्षदों को शपथ ग्रहण कराने के लिए सीएम धामी समेत कई दिग्गजों के पहुंचने की संभावना है। बताया जाता है कि सीएम धामी इस दिन कुछ अन्य निकायों में भी शपथ समारोह में प्रतिभाग करेंगे।