लोकल न्यूज़
रुद्रपुर: टनल के बाहर अब लगाई जाएगी टाइल्स

लगभग 23 करोड़ की लागत से बने शिवालिक वेलोड्रम में राष्ट्रीय खेल की साइकिलिंग प्रतियोगिता को अब चंद दिन ही रह गए हैं।
इसमें जहां टनल में टाइल्स लगाई जा रही हैं तो वेलोड्रम के अगल- बगल तेजी से काम किए जा रहे हैं।
बृहस्पतिवार को टमैल के ठीक सामने चंद दिनों पूर्व बने फर्श को तोड़ा जा रहा है। इसका कारण बताया गया कि यह फर्श टनल से थोड़ा ऊपर गया था।
इससे घायलावस्था में टनल के रास्ते अगर खिलाड़ियों को निकाला जाएगा तो व्हीलचेयर में रुकावट
पैदा होगी। इसके चलते फर्श को तोड़कर उसकी ऊंचाई कम की जा रही है। इसके बाद फिर टाइल्स लगाई जाएगी। युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत ने बताया कि टनल से यह जगह ऊंची बन गई थी जिसे डीओसी के निर्देश के बाद उसमें बदलाव कराया गया है।