रुद्रपुर: आचार संहिता का कड़ाई से हो अनुपालनः जयकिशन

नगर निकाय निवार्चन को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु प्रेक्षक जय किशन ने नगर निकाय रूद्रपुर, लालपुर व नगला के प्रत्याशी, प्रतिनिधियों, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक डॉ०
एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में ली। उन्होने प्रत्याशी प्रतिनिधियों को निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन करने व शान्तिपूर्ण, निवाध मतदान व मतगणना सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग की अपील की। प्रेक्षक ने सभी निकायों के जोनल व सेक्टर
मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने बूथों का स्थलीय निरीक्षण करने तथा व्यवस्थाएँ दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि 23 जनवरी को मतदान है इसीलिए सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी मतदान
पार्टियों को मतदेय स्थल तक पंहुचाना सुनिश्चित करेंगे व पंहुचने की सूचना कंट्रोल रूम में देंगे। बैठक में आरओ त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुटौला, सहित सभी जोनल व सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रत्याशी प्रतिनिधि मौजूद थे।