Udham Singh Nagar News: ट्रेन की चपेट में आकर फौजी की मौत, परिवार में कोहराम मचा

रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय फौजी असंतुलित कर गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया और और उसकी मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी कर्मियों ने शव के लिए भेज दिया। रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय फौजी असंतुलित कर गिरकर ट्रेन की चपेट में आ गया और और उसकी मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी कर्मियों ने शव के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार रानीखेत के समा गार्डन निवासी इसरार हुसैन (52) सेना में बारबर थे। शुक्रवार की रात वे ट्रेन से दिल्ली से हल्द्वानी आ रहे थे। वे कुछ सामान लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरे थे। 11:15 बजे ट्रेन चलने लगी तो इसरार जल्दबाजी में उसमें चढ़ने लगे थे। इसी बीच संतुलन बिगड़ने से वह ट्रेन की चपेट में आ गए। इसी बीच उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई थी। मृतक का एक बेटा और एक बेटी है। सिडकुल पुलिस ने बताया कि जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।