रुद्रपुर: ठुकराल का एक और ऑडियो हुआ वायरल, शिव अरोरा ने खोला मोर्चा

रूद्रपुर। निकाय चुनाव को लेकर तेज हो रही सरगर्मियों के बीच पूर्व विध ायक राजकुमार ठुकराल का एक और कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें हिंदुओं के लिए अपशब्द कहे जा रहे हैं। ऑडियो को लेकर शहर में एक बार फिर सियासत गरमा गयी है। विधायक शिव अरोरा ने इस ऑडियो को लेकर ठुकराल के खिलाफ मोर्चा खोलते ठुकराल पर हिंदुओं के स्वाभिमान को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घृणित विचारधारा वाले को चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए। बता दें पूर्व विधायक नर) राजकुमार ठुकराल की एक ऑडियो बीते माह दिसंबर ठुकराल का एक और ऑडियो… में तब वायरल हुई थी जब उनकी कांग्रेस में ज्वाईनिंग होने जा रही थी। ज्वाईनिंग से ऐन पहले ऑडियो वायरल होने के बाद सियासी घमासान मच गया था। ऑडियो को लेकर कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने ठुकराल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, जिसके बाद ठुकराल की कांग्रेस में एंट्री रूक गयी और उनकी कांग्रेस से टिकट मिलने की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया। अब पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और उनके भाई संजय ठुकराल ने निर्दलीय नामांकन कराया था। उन्होंने ऐलान किया था कि संजय ठुकराल को निर्दलीय चुनाव लड़ायेंगे। इधर बीते दोनों से सियासी हलकों में यह चर्चा तेजी से फैल रही थी कि पूर्व विधायक ठुकराल भाजपा में शामिल हो सकते हैं, कहा जा रहा था कि कल ठुकराल को भाजपा में शामिल कराया जा सकता है, लेकिन इससे ऐन पहले उनकी एक और ऑडियो वायरल हो गयी है। ऑडियो में आवाज किसकी है यह पुष्टि नहीं फिल्हाल नहीं हो पायी है, लेकिन ऑडियो ने ठुकराल के लिए एक बार फिर मुश्किलें खड़ी कर दी है। ऑडियो में विवादास्पद टिप्पणी सुनाई दे रही है, जिसमें हिंदुओं और महिलाओं को लेकर अपमानजनक बातें कही गई हैं। वायरल ऑडियो को लेकर विधायक शिव अरोरा ने ठुकराल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने हिंदुओं का जो अपमान किया है इतना अपमान मुगलों के दौर में भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ठुकराल हिंदुओं के लिए जिस तरह अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, वह. एक मनोरोगी ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह की दूषित मानसिकता की ऑडियो पहले भी वायरल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ठुकराल ने हिंदू समाज के लिए अपशब्द, गालियां, अश्लीलता की पराकाष्ठा को पार किया है। उन्होंने कहा कि ठुकराल ने हिंदुओं को गद्दार और धोखेबाज कहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि व्यक्ति विशेष को नहीं बल्कि पूरे हिंदू समाज को गाली देना घृणित मानसिकता है। ऐसे घृणित कार्य करने वाले को चौराहे पर फांसी दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।