रुद्रपुर: स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में धधकी आग

शहर के आवास विकास स्थित एक स्पेयर पार्ट्स के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने वहां रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया और आग दुकान तक पहुंचने लगी। आनन फानन में दुकान कर्मियों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह
शार्ट सर्किट बताई जा रही है। आवास विकास निवासी राजीव
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया
अरोड़ा की होली चौक पर आरएस ट्रेडर्स नाम से आटो पार्ट्स की दुकान है। उन्होंने दुकान के पीछे आटो पाटर्स का सामान रखने के लिए चार कमरों का गोदाम बनाया है।
राजीव ने बताया कि मंगलवार की दोपहर वह किसी काम से किच्छा गए थे और दुकान पर पांच कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी बीच गोदाम के एक कमरे में आग लगी और वह फैलते हुए दूसरे कमरे तक पहुंच गई। कमरों से धुआं निकलते देख कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद द से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी।
सूचना पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे और दमकल वाहन को बुलाया गया था। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। बताया कि आग से भारी नुकसान हुआ है। बताया कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। सूचना पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, हरीश अरोरा सहित अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए थे |