राष्ट्रीय खेल : नए वर्ष पर स्टेडियम में होगा वॉलीबाल का ओपन ट्रायल
38वें राष्ट्रीय खेल को अब न महज 32 दिन शेष रह गए हैं। इधर । प्रदेश वॉलीबाल संघ में दोफाड़ होने के चलते अभी तक वॉलीबाल के शिविर की शुरुआत नहीं हो पाई है। इधर प्रदेश ओलंपिक संघ ने ■ उत्तरांचल वॉलीबाल संघ को सहमति प्रदान करते हुए नए वर्ष पर मनोज – सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपन ट्रायल कराने को पत्र लिखा है।
— प्रतियोगिताएं खेली जानी हैं। इसके
मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल के वॉलीबाल, हैंडबॉल और ट्रैक साइकिलिंग की तहत वर्तमान में साइकिलिंग का शिविर स्टेडियम में चल रहा है, जबकि हैंडबॉल का पिछले दिनों शिविर लगा था। इसमें प्रदेश के अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने खेल की बारीकियां सीखीं। बस वॉलीबाल के खिलाड़ियों को शिविर का लाभ नहीं मिल पाया। इसके पीछे वजह माना जा रहा है उत्तरांचल वॉलीबाल संघ और उत्तराखंड वॉलीबाल संघ के विवाद मामले को कोर्ट में विचाराधीन होना।
इसका नतीजा रहा कि राष्ट्रीय खेल के शुरू होने के 32 दिन पहले भी
38वें राष्ट्रीय खेल
32
दिन शेष
38वें राष्ट्रीय खेल में महज चंद दिन ही शेष रह गए हैं। उत्तरांचल वॉलीबाल संघ को पत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं कि वे 01 जनवरी को स्टेडियम में ओपेन ट्रायल
आयोजित कर खिलाड़ियों का चयन करें।
– डॉ. डीके सिंह, महासचिव उत्तराखंड ओलंपिक संघ।
प्रदेश के खिलाड़ियों को हाथ खोलने का लाभ नहीं मिल पाया। इससे अभी तक प्रदेश वॉलीबाल टीम के लिए खिलाड़ियों को चयनित भी नहीं किया जा सका।
इसके लिए दोनों संघों को ओलंपिक संघ का मान्यता प्रमाणपत्र लाने के निर्देश दिए गए थे। उधर उत्तराखंड ओलंपिक संघ ने उत्तरांचल वॉलीबाल संघ को बुधवार की शाम पत्र जारी कर एक जनवरी को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपन ट्रायल शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।