उत्तराखंड: नरेंद्र जी बने उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

हाईकोर्ट और जस्टिस जीएस संधावालिया हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस बनाए गए। विधि मंत्रालय ने सोमवार को इनकी नियुक्ति की जानकारी दी। जस्टिस नरेंद्र जी आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज हैं जबकि जस्टिस संधावालिया वर्तमान में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जज हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 24 सितंबर को जस्टिस नरेंद्र जी के नाम की सिफारिश की थी। वहीं कॉलेजियम ने 17 सितंबर को सिफारिश की थी कि जस्टिस राजीव शकधर के 18 अक्तूबर को हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद, जस्टिस संधावालिया को अगला चीफ जस्टिस बनाया जाए। कानून मंत्रालय ने कॉलेजियम की सिफारिश पर पर दिल्ली हाईकोर्ट के दो अतिरिक्त जओं जस्टिस शैलेंदर कौर और जस्टिस रवींद्र हुडेजा को पदोन्नत कर स्थायी जज बनाया है। इनके अलावा कर्नाटक हाईकोर्ट के चार अतिरिक्त जजों को भी स्थायी जज बनाया गया है।