राजनीति
रुद्रपुर: कांग्रेसियों ने मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा

रुद्रपुर| संसद में भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना देकर नाराजगी जताई। गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में भगत सिंह चौक पर एकत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, सौरभ चीलाना, मोहन खेड़ा, संजय आइस, रामकृष्ण सैनी, ममता रानी, इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
सितारगंज में कई संगठन के लोगों ने जनाक्रोश. रैली निकाली। वहां पर नवतेज पाल सिंह, हरीश दुबे, योगेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र प्रसाद, भीष्म नारायण, विभूति प्रसाद, पुलिन मेघनाथ, रामलखन राव, अर्जुन प्रसाद आदि थे। काशीपुर में कोतवाली परिसर में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।
वहां नदीम अख्तर, अली अनवर, अमित ठाकुर, किशन यादव, मारूफ सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।