लोकल न्यूज़
रुद्रपुर: किच्छा रोड पर भूसे से भरा ट्रक पलटा, लगा जाम

रुद्रपुर। किच्छा रोड पर भूसे से भरा ट्रक पलटने से काफी देर तक जाम लगा रहा। जाम में फंसने से वाहन’ संचालकों के साथ ही लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे किच्छा रोड पर रुद्रपुर रिंगरोड के पास बनाई सर्विस रोड पर भूसे से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक के टायर कच्ची नाली में धंसना
इसकी वजह माना जा रहा है। ट्रक में भूसा इस कदर भरा था कि बाहर तक लटक रहा था।
ट्रक पलटने से सर्विस रोड पर एक ही भारी वाहन के गुजरने की जगह बची, इस वजह से जाम लग गया। सड़क पर काफी देर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। शाम को ट्रक को क्रेन की मदद से हटाने के बाद सर्विस रोड पर यातायात सुचारू हुआ।