पंतनगर: बीज दर कम कर किसानों को लाभान्वित करने पर जोर
पंतनगर। उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) की वार्षिक सामान्य बैठक में अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त आनंदबर्द्धन ने कहा कि निगम बीज उत्पादक किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य देने के लिए प्रयासरत है। कोशिश है कि बीज दरें कम कर किसानों को लाभान्वित किया जाए।
जीबी पंत कृषि विवि परिसर के में हुई एजीएम में अपर गांधी हॉल में मुख्य सचिव ने कहा कि निगम कृषि विभाग के सहयोग से बीज वितरण कर उत्तराखंड में उच्च उत्पादकता वाली प्रजातियों के 30 हजार क्विंटल बीज राज्य के किसानों को उपलब्ध करा रहा है।
टीडीसी के प्रबंध निदेशक नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के चलते अब निगम को एक नए मुख्यालय भवन की आवश्यकता है। पूर्व निदेशक मुकुल माहेश्वरी, विवेकानंद मिश्रा, जयप्रकाश सिंह, वीरेश्वर सिंह, धरमपाल, ज्ञानचंद आदि ने निगम के उत्थान के लिए सुझाव दिए। वहां टीडीसी के महाप्रबंधक डॉ. अभय सक्सेना, डॉ. दीपक पांडेय, बीएस चलाल, उपेंद्र चौधरी आदि थे।
टीडीसी मुख्यालय नगला में स्थापित करें
पंतनगर। आनंदपुर के अंशधारी किसान विरेश्वर सिंह ने अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपकर बीज निगम का मुख्यालय पंतनगर परिसर के नगला बीज विधायन संयंत्र पर ही स्थापित करने की मांग की है। इसके अलावा एयरपोर्ट में कट रही बीज निगम की भूमि के एवज में उचित मुआवजा देने की मांग की।