लोकल न्यूज़
पंतनगर: उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड टी0डी0सी0 लि0 की वार्षिक सामान्य बैठक की सूचना, रिमोट ई-वोटिंग प्रारम्भ

पंतनगर। टी0डी0सी0 के कम्पनी अफेयर्स विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड तराई डेवलपमेण्ट कारपोरेशन लिमिटेड के अंशधारियों की 3 वार्षिक सामान्य बैठकें दि0 20.12.2024 को पूर्वान्ह 11.30 बजे से गॉंधी हाल, पंतनगर में आयोजित होंगी, जिससे सम्बन्धित ई-वोटिंग दि0 17.12.2024 से प्रारम्भ हो गयी हैं एवं दि0 19.12.2024 सांय 05.00 बजे तक जारी रहेगी।