हल्द्वानी: हल्द्वानी के नया बाजार में भीषण अग्निकांड, पांच दुकानें जलीं
शाम साढ़े सात बजे लगी आग पर रात 10:20 बजे पाया जा सका काबू

हल्द्वानी। शहर के सबसे पॉश बाजार नया बाजार में रविवार देर शाम 7:30 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण बैग की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पांच दुकानों को अपनी, चपेट में ले लिया। दुकानें लकड़ी की दो मंजिला होने के कारण पांच दुकानें आग से राख हो गईं। दमकल विभाग की टीम ने करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया।
हल्द्वानी बाजार में गोपाल मंदिर के ठीक सामने नया बाजार है। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे सुबोध के बैग व अटैची की दुकान में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हवा के रुख के संग आग की लपटें भीषण होने लगीं। सुबोध की दुकान में लगी आग से ऊपर बनी रायल रेडिमेड की कपड़े की दुकान भी जल गई। इसके बाद आग ने बगल में गांधी आश्रम व दानिश के जूतों की दुकान व सरदार सिंह के क्लाथ हाउस को भी अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी। संकरी गलियां होने पर दमकल विभाग को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी -समय लग गया जिससे आग की लपटें भयावह हो गईं। अग्निशमन अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि रात 10:20 बंजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया था।
धू… धूकर जलीं दुकानें : हल्द्वानी के नया बाजार क्षेत्र में रविवार देर शाम अचानक एक बैग की दुकान में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते पांच दुकानें जल गई