रुद्रपुर : 65 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के वेतन पर लटकी तलवार
अपार आईडी में लापरवाही, अभी तक 43 फीसदी ही जनरेट हो पाई हैं
रिपोर्टर – कमल श्रीवास्तव
रुद्रपुर। अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) पर छात्रों का डेटा रजिस्टर नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। अभी तक जिले में 43 फीसदी ही छात्र-छात्राओं की आईडी जनरेट हो पाई है।
इस पर शिक्षा विभाग ने अशासकीय माध्यमिक विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर स्तर के 65 विद्यालयों के. प्रधानाचार्यों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। दिसंबर माह में अगर अपार आईडी 80 फीसदी तक जनरेट नहीं होगी तो वेतन रोक दिया जाएगा। अपार आईडी में एक देश-एक स्टूडेंट के तहत हर छात्रों का एक यूनिक नंबर अपार आईडी कार्ड होगा। अपार आईडी को आधार से लिंक किया जाएगा। यह आईडी डिजिलॉकर में सदा के लिए उपलब्ध रहेंगे।
अपार आईडी का मतलब विद्यार्थियों को 12 अंकों का स्थायी पहचान नंबर प्रदान करना है। इसके माध्यम से उनकी संपूर्ण शैक्षणिक उपलब्धियों को एक ही स्थान पर समेकित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेकिंग सुविधा से जोड़ा जा सकें। शुक्रवार को हुई विभागीय समीक्षा में 29 अशासकीय माध्यमिक विद्यालय और 36 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर विद्यालयों में लापरवाही उजागर हुई थी।