लोकल न्यूज़
टीडीसी का स्टॉल नदारद पंतनगर में आयोजित होने वाले मेलों में

रिपोर्टर – ईशान श्रीवास्तव
उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) अपना स्टाल लगाकर किसानों को बीज मुहैया कराती रही है। पिछले दो मेलों में नदारद रहने के बाद इस बार भी मेले में उनका स्टाल नहीं लगा है। बस नाम के लिए कृषि विभाग के स्टाल पर टीडीसी के कुछ कर्मचारी बैठे दिखाई दिए, जहां बीज का नामोनिशान नहीं था। स्टाल पर मिले देवचरा बरेली के किसान छोटे सिंह, महिपाल, अलंकार, बहुरंग सिंह व रामनरेश ने बताया कि वह लोग शुरू से टीडीसी के ही बीज खरीदते आए हैं। लेकिन अब स्टाल नहीं लगने से निराशा होती है। अब वह नगला जाकर टीडीसी के स्टॉल से बीज खरीदेंगे।