विधायक ने बढ़ाए हाथ तो महापौर ने झुका दिया सर। दोनों के बीच बड रही दूरियां कम होने की जगी उम्मीद। रुद्रपुर में महापौर और विधायक के बीच चल रही खट-पट से कार्यकर्ताओं में भी असमंजस
रुद्रपुर (सहारा टाइम्स)। रुद्रपुर अमरनाथ सेवा मंडल के साथ अमरथान के दर्शन कर लौट महापौर व अन्य लोगों का रेलवे स्टेशन पर शहर के विधायक समेत अन्य गणमान्य लोगों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इधर विधायक ने काफी इंतजार के बाद महापौर विकास शर्मा को माला पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी
रुद्रपुर से बाबा अमरनाथ दर्शन को गया दल दोपहर करीब 12:30 पर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां पर पहले से ही मौजूद विधायक शिव अरोरा समेत तमाम लोगों ने पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इधर स्वागत के दौरान विधायक और महापौर गले मिले, विधायक माला पहनाकर महापौर का स्वागत करेंगे या नहीं इसको लेकर काफी देर संशय की स्थिति बनी रही है। लेकिन बाद में विधायक शिव अरोरा खुद हाथों में माला लेकर महापौर के पहुंचे। विधायक ने जैसे ही माला हाथ में लेकर अपने हाथ उठाएं वैसे ही महापौर ने अपना सर झुका दिया। फिर क्या विधायक ने माला पहनाई, गले लगाया और फिर बाबा अमरनाथ यात्रा की गुलदस्ता देकर बधाई दी।
आपको बता दें पिछले काफी दिनों से रुद्रपुर में भाजपा की दो सरकार चल रही। एक तरफ महापौर विकास शर्मा है तो दूसरी तरफ विधायक शिव अरोरा है। दोनों के बीच दूरियां इतनी बड चुकी है, कि दोनों एक दूसरे के कार्यक्रम तो दूर एक साथ मंच साझा भी करने से परहेज़ करते नजर आ रहे थे। पिछले दिनों विधायक द्वारा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र देकर रुद्रपुर के डीडी चौक। व इंद्रा चौक पर त्रिशूल और डमरू लगाने की मांग करने से यह दूरियां और बड गई थी। दरासल इसके पीछे दलील यह दी जा रही थी कि महापौर पहले ही इस मांग को सीएम के समक्ष उठा चुके हैं, जिसे हरी झंडी भी मिल चुकी है। इधर विधायक के द्वारा इसी मांग को सीएम के समक्ष उठाए जाने से महापौर काफी नाराज़ हैं।
ऐसे कई अन्य मामले भी है, सबके पीछे कहीं न कहीं श्रेय लेने की होड़ ही मुख्य बजह मानी जा रही थी।
इधर बाबा अमरनाथ यात्रा से लौटे महापौर विकास शर्मा और विधायक शिव अरोरा के गले मिलने से दोनों के बीच बड रही दूरियां कम होने की उम्मीद जगी है। देखना यह होगा कि दोनों के विकास के लिए कब एक साथ मंच साझा करेंगे।




