लोकल न्यूज़
पंत विवि के कुलपति को पितृ शोक
पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान के पिता त्रिलोक सिंह चौहान का उनके ऋषिकेश स्थित आवास पर 90 वर्ष की उम्र में बृहस्पतिवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही विवि के अनेक गणमान्य लोग शोक व्यक्त करने तराई भवन (कुलपति आवास) पहुंचे। विवि परिवार की ओर से गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पंतनगर के प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सुरेन्द्र वर्मा,T.S मिश्रा, असलम कोरा, आनंद योगेश पंत सभी ने उनके निधन पर शोख व्यक्त किया.




