लोकल न्यूज़

कल्याणी बेगूल नदी की जद मे आ रहे सैकड़ो परिवारों को मिली राहत! विधायक शिव अरोरा की जिला अधिकारी से वार्ता बाद अतिक्रमण के नोटिस बाटने की कार्यवाही रुकी

 

 

रुद्रपुर। कल्याणी व बेगूल नदी के किनारे वर्षो वर्ष से निवास करने वाले हजारों परिवार जिनको प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की जद मे आने के चलते नोटिस थमा दिये गये, जिसके चलते उनके सर से छत व उनके आशियाने उजाड़ने का संकट मंडराने लगा, ऐसे मे जगतपुरा, रविंद्रनगर, मुख़र्जीनगर व अन्य क्षेत्रों के सैकड़ो लोग रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पहुचे और उन्होंने अपनी पीड़ा को विधायक शिव अरोरा के समक्ष रख उनके आशियाने बचाये जाने की बात कही।

वही विधायक शिव अरोरा ने आये सैकड़ो परिवार की बात को गंभीरता से सुना ओर कहा निश्चित रूप से एक गरीब के लिये उसका घर उसके जीवन की सबसे बढ़ी पूजी होता है ऐसे मे प्रशासन द्वारा कल्याणी बेगूल नदी किनारे बसे 1500 के करीब परिवारों को नोटिस थमाने की बात सामने आ रही है।

लेकिन आपका विधायक शिव अरोरा आपके हर संकट मे सदैव साथ खड़ा नजर आया है ओर इस विषय मे भी साथ खड़ा है।

उन्होंने जनता को बताया निश्चित रूप से कल्याणी ओर बेगूल नदी किनारे लोगो को निवास करते हुऐ तीन पीडी बिताने को आ गई है ओर हर परिवार मे बच्चे बुजुर्ग है ऐसे मे सभी को अचानक से हटाया जाना ओर सभी लोग बेघर हों जाये ऐसा ना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार चाहेगी ओर ना आपका विधायक शिव अरोरा ऐसा होने देगा, हालांकि हमको यह नही भूलना चाहिए 2021 मे ज़ब रुद्रपुर मे बाढ़ आयी थी तो कल्याणी बेगूल नदी के प्रचण्ड वेग से बस्ती की बस्ती पानी मे डूब गई थी इसलिए नदी के वेग को जो घर प्रभावित कर है ओर ऐसे घर जो नदी के बीचो बीच बने है यदि बहुत जरुरी होगा उनको हटाना तो ऐसे घर हटाने से पूर्व हम उनके पुनर्वास की योजना बनायेगे, वही इसके आलावा जिन घरो से नदी का वेग प्रभावित नही हों रहा तो यह तय माने आपका विधायक शिव अरोरा ऐसे आशियानो को उजाड़ने नही देगा।

विधायक शिव अरोरा ने जिला अधिकारी से वार्ता कर नोटिस बटवाने की कार्यवाही को एक बार रुकवा दिया ओर विधायक ने कहा इस पर विस्तृत रूप से जिला अधिकारी के नेतृत्व मे सभी विभागों के साथ बैठकर बैठक कर उचित समाधान निकालेगे, वही फिलाल नोटिस बटाने की कार्यवाही को विधायक अरोरा द्वारा रुकवा दिया गया है।

 

वही विधायक शिव अरोरा ने एक बात स्पष्ट की विगत 4 से 5 साल के बीच ऐसे सैकड़ो घर जो रुद्रपुर क्षेत्र मे डेमोग्राफी चेंज के उद्देश्य से बनाये गये है उन सभी के खिलाफ कार्यवाही होंगी, रुद्रपुर मे जनसंख्या असंतुलन नही होने दिया जायेगा।

 

विधायक शिव अरोरा ने कार्यालय पर सभी परिवारों को आश्वासत किया नोटिस नही बाटे जायेगे, साथ ही ऐसे घर जो नदी के वेग को प्रभावित कर रहे हों या बिलकुल बीचो बीच होंगे जिनको हटाना जरुरी होगा उनके हटाये जाने हेतु पुनर्वास की योजना बनाई जायेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार हर गरीब के साथ है।

 

इस दौरान राधेश शर्मा, पार्षद विष्णु सिंह, दुर्गेश मौर्य, नन्दलाल, किरन विर्क, लष्मी भरद्वाज, स्वाति भरद्वाज, मयंक कक्कड़, विकास कुमार,अरविन्द, अजय, रामपाल, प्रीति, ममता देवी, अर्चना सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!