लोकल न्यूज़

एमआरडीसी में पेड़ पर से लटका मिला फंदे वृद्ध का शव

 

पंतनगर। दो दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए वृद्ध का शव पंतनगर विवि के हल्दी स्थित मेडिसिनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर में शीशम के पेड़ पर राम आश्रय फंदे से लटका मिला। फड़ान फोटो।

 

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का लगा रहा है।

 

सोमवार सुबह छह बजे जंगल में घास काटने जा रहे लोगों ने एमआरडीसी में सड़क किनारे शीशम के पेड़ पर फंदे से एक वृद्ध का शव लटका देखा। उन्होंने इसकी सूचना सुरक्षा कर्मियों सहित पुलिस को दी। एसआई नरेंद्र कुमार मय पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, इसी दौरान मृतक के परिजन भी वहां पहुंच गए। मृतक के छोटे पुत्र कृष्ण कुमार ने शव की शिनाख्त अपने पिता राम आश्रय (62) पुत्र स्व. छट्टू प्रसाद मांझी निवासी हल्दी आवासीय कालोनी के रूप में की।

 

पुलिस के मुताबिक पंतनगर एयरपोर्ट से सटे जंगल में शीशम के पेड़ पर शव लटका होने की सूचना मिली थी। पुलिस शव को दो दिन पुराना और प्रथमदृष्टया आत्महत्या मान रही है। मृतक के पुत्र कृष्ण कुमार

 

ने बताया राम उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम कर्मचारी वेतनभोगी सहकारी समिति से दो वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए थे।

 

वह अपने बड़े पुत्र संजय कुमार के साथ हल्दी में रहते थे। लगभग एक वर्ष पूर्व उनकी मां का देहांत हो गया था, जिसके बाद से वह उदास रहने लगे थे। साथ ही टीडीसी की माली हालत खराब होने के चलते उन्हें सेवानिवृत्तिक लाभ भी नहीं मिले थे।

 

बीते शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे वह टहलने निकले थे और लापता हो गए। परिजनों ने कई जगह उनकी तलाश की, कोई सुराग नहीं मिलने पर पुत्र कृष्ण कुमार ने पंतनगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!