लोकल न्यूज़

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पहुंचे रुद्रपुर, कानून व्यवस्था की कि समीक्षा  बोले अपराधियों की खैर नहीं, विवेचना में कोताही बर्दाश्त नहीं’

 

रुद्रपुर।अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन शुक्रवार को रुद्रपुर पहुंचे, की उच्चस्तरीय अपराध समीक्षा बैठक ।

कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने और अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के दिए निर्देश ।

विवेचनाओं को निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण और समय पर निपटाने के निर्देश दिए, ताकि अपराधियों को जल्द सजा मिल सके।

वांछित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष रणनीति बनाने और उसे युद्धस्तर पर लागू करने के निर्देश दिए।

गैंगस्टर एक्ट के तहत लंबित कार्रवाइयों को तुरंत पूरा करने और अपराधियों की अवैध संपत्तियों की कुर्की का लगातार फॉलोअप करने का आदेश दिया, ताकि अपराधी आर्थिक रूप से कमजोर पड़ें।

जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों को नियमित रूप से अपने अधीनस्थ थानों की केस डायरी का अवलोकन करने और कार्यप्रणाली का प्रभावी पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई।

सभी लंबित वारंटों और कुर्कियों की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (ICCC) रुद्रपुर का किया गया निरीक्षण ।

यह समीक्षा बैठक ऊधमसिंहनगर जनपद में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पुलिस कार्यप्रणाली में दक्षता लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

अपराधियों के लिए यह एक स्पष्ट संदेश है कि उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इस महत्वपूर्ण उच्च स्तरीय बैठक में आईजी कुमाऊं श्रीमती रिधिम अग्रवाल, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी काशीपुर अभय सिंह सहित सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!