लोकल न्यूज़

विधायक शिव अरोरा ने पिपलिया क्षेत्र मे मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदो को सौपे आर्थिक सहायता चैक

ईशान श्रीवास्तव ( सहारा टाइम )

 

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लोगो को आर्थिक सहायता चेक सौपे।

आपको बता दे विधायक शिव अरोरा ने पिपलिया न. 2 मे जरूरतमंदो को आर्थिक सहायता चैक वितरित किये। जिसमे बीमारी के इलाज, कन्या विवाह हेतु महतोष, पिपलिया,बारिराई, सुंदरपुर, केवलगंज, मकरदपुर, प्रेमनगर,मोतीपुर, जाफरपुर क्षेत्र के 50 लोगो को आर्थिक सहायता चैक सौपे।

विधायक शिव अरोरा ने कहा विधायक बनने के बाद से ही लगातार जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता चेक बाटे जा रहे है, इससे पूर्व भी अपने कार्यालय पर सैकड़ो लोगों को आर्थिक सहायता चैक बाटे जा चुके है और एक बार फिर से पिपलिया क्षेत्र में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता चैक बाटे गये

हमारा प्रयास है कि हर जरूरतमंद को आर्थिक मदद कर सके।

 

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अमित नारंग, पंकज सरदार , सुब्रत बछाड़ , कमल मंडल , समर , दीपक सरदार , पलाश , प्रवीर , गौतम, बबलू, निर्मल,सूरज, रमेश सिंह, प्रेम लाल आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!