ट्रांजिट कैंप में जुए के अड्डे में मिले पाषर्द पर जमकर बरसीं लाठियां कच्ची शराब और जुआ खिलाने के आरोप में घिरे हैं पाषर्द होली के समय महिला से छेड़छाड़ का भी दर्ज है केस

ईशान श्रीवास्तव (सहारा टाइम)। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक पाषर्द पर बीती रात जमकर लाठियां बरसी, उसके साथियों ने भागकर जान बचाई। मामला ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के बैंगन फील्ड का बताया जा रहा, जहां पर जुआ चल रहा था। जुआ का यह अड्डा पाषर्द द्वारा संचालित कराए जाने की चर्चा है।
ट्रांजिट कैंप में बैंगन फील्ड में एक पाषर्द लंबे समय से तितली गेम (जुआ) करता है। पिछले दिनों इसकी वीडियो के साथ खबर धमाका न्यूज चैनल ने खबर भी प्रकाशित की थी।सूत्रों के मुताबिक बीती रात पुलिस ने रेड कर दी।इस दौरान तितली गेम चल रहा था,एक दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे, वहां पर एक पाषर्द भी मौजूद था।इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पार्षद को भी जमकर लाठियों की सौगात मिली।, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी भागने में सफल रहे।इधर लाठियों की बरसात से गुस्साएं पाषर्द शुक्रवार को पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन जिस पार्टी से वह तालूक रखते थे, उसके पदाधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए, क्योंकि पाषर्द साहब को होली के समय एक महिला से छेड़छाड़ के आरोप लगने पर छः वर्ष के लिए निष्कासित किया जा चुका है। सूत्रों की मानें तो पार्टी से निष्कासित होने के बाद भी पाषर्द को अंदरखाने कुछ पदाधिकारियों का संरक्षण मिला हुआ है।
पाषर्द पर क्षेत्र में कच्ची शराब बिकवाने,जुआ खिलाने के साथ अवैध धंधा करने वालो को संरक्षण देने के आरोप भी लगते रहे हैं।
इधर पाषर्द साहब पर लाठियों की बरसात की खबर ट्रांजिट कैंप में खूब चर्चा का विषय रही।शोसल मीडिया पर भी इसको लेकर जमकर चर्चा हो रही। बताया जा रहा कि पाषर्द साहब ने अवैध धंधों के जारिया करोड़ों का सम्राज्य खड़ा कर लिया है।