लोकल न्यूज़

शहीदों की याद में ठहर गया अटरिया मेला  मंदिर कमेटी और मेला प्रबंधन ने मोमबत्ती जलाकर दी पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि  हम भूखे रहने को तैयार, आतंकवाद और पाकिस्तान को सबक सिखाए सरकार

 

रुद्रपुर। अटरिया मंदिर कमेटी व मेला प्रबंधन ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पूर्व हुए आतंकवादी हमले के शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। लोगों ने सरकार से निहत्थे लोगों के साथ दरिंदगी करने वाले आतंकवादियों और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की भी मांग की।

गुरुवार की रात करीब आठ बजे अटरिया मेला दस मिनट के लिए ठहर गया। मंदिर की मंहत पुष्प रानी,कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा, मेला कमेटी के किसान सुखीजा, पुरुषोत्तम आरोरा समेत तमाम लोगों ने मेला परिसर में मोमबत्ती जलाकर पहलगाम के शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मेला कमेटी के सचिव अरविंद शर्मा ने कहा का जिस प्रकार पहलगाम में हमारे निर्दोष लोगों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतारा है,उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है,कि आतंकवादियों के साथ उन्हें सही देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के लोगों के भरोसे पर खरा उतरेंगे।

मेला कमेटी के पुरुषोत्तम आरोरा ने पहलगाम घटना पर रोष जताते हुए कहा कि अब हमारे देश के प्रधानमंत्री को 56 इंच का सीना दिखाना चाहिए। जिससे देश के लोगों को लगे कि हम सुरक्षित है।

मेला कमेटी के उपाध्यक्ष पंकज गौड़ ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहलगाम के शहीदों का बदला जरूर लेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा देश सेना और सरकार के साथ है।

इस दौरान किसन लाल सुखीजा,अरशद खान, पुरुषोत्तम आरोरा,दीपक कुमार,शेर सिंह,रमेश, सुरेश,दीपा शर्मा,सुनीता शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, मीनाक्षी शर्मा समेत तमाम लोग मौजूद थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!