रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को शोसल मीडिया पर मिल रही धमकी हिंदू संगठनों के लोगों पहुंचे एसएसपी कार्यालय

रुद्रपुर के इंद्राचौक से मासूम मियां की मजार प्रशासन द्वारा हटाए जाने के बाद रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा मुस्लिम समाज के निशाने पर आ गए। नोबल मीडिया पर विधायक के खिलाफ अभद्रतापूर्ण टिप्पणियां हो रही है,तो धमकी भी मिल रही है। इससे रोषित हिंदू संगठनों ने एस एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्यवाही की मांग की है।
यह दिया है ज्ञापन
66 रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के जन-जन के लोकप्रिय विधायक हिन्दू हृदय सम्राट श्री शिव अरोरा जी को मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अश्लील गालियों एवं जान से मार देने की धमकियों देने के साथ हिन्दू देवी देवताओं के प्रति अश्लील एवं अपमानजनक टिप्पणी करने के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है किः-
1. 66 रूद्रपुर विधानसभा के सम्मानित जन जन के लोकप्रिय विधायक हिन्दू हृदय सम्राट श्री शिव अरोरा को इन्द्रा चौक रूद्रपुर स्थित मजार को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटवाने के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा गालियों एवं जान से मारने की धमकियों दी जा रही है।
2. मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों द्वार। सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दू देवी देवताओं के प्रति अश्लील एवं अपमानजनक टिप्पणीयों की जा रही है जिससे हिन्दूओं की धार्मिक आस्था को गहरा आघात पहुंचा है।
3. महोदय इस तरह से जनप्रतिनिधि को धमकियों देने एवं हिन्दू देवी देवताओं के प्रति अश्लील टिप्पणी करने पर हिन्दू धर्म के लोगों में भारी रोष व्याप्त है, हमें पूर्ण आशंका हो रही है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग पूर्व की भाँति रूद्रपुर नगर में दंगा भड़काने एवं किसी भी बड़ी घटना को अन्जाम देने के प्रयास में है और क्षेत्र का माहौल खराब कर सकते हैं।
4. महोदय विधायक श्री शिव अरोरा जी को गालियों देने एवं जान से मार देने की धमकियों को देखते हुये क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री शिव अरोरा जी की जान माल की कड़ी सुरक्षा करने की मांग करते हैं।
अतः आपसे अनुरोध है कि हिन्दू हृदय सम्राट क्षेत्रीय विधायक श्री शिव अरोरा जी को गालियों व जान से मारने की धमकियों देने वालों एवं हिन्दू देवी-देवताओं के लिये आपत्ति जनक टिप्पणी करने वालों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।