रुद्रपुर में कांग्रेस पाषर्द का दुकान में घुसकर मार-पीट का वीडियो वायरल

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
आरोपी पाषर्द बोले विपक्ष की साजिश,समझौते के बाद कार्यवाही पर उठाए सवाल
रुद्रपुर। नगर निगम के कांग्रेस पार्षद का दुकान में घुस कर दुकानदार के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सहजाद पुत्र जुल्फेकार अहमद ने पुलिस को बताया कि उसकी किच्छा रोड रम्पुरा में मिठाई की दुकान है। पीड़ित के मुताबिक भूतबंगला के कांग्रेस पार्षद परवेज कुरैशी ने उससे 20 हजार रुपए के लड्डू लेकर लिए और 15 हजार रूपये ही दिए थे। बताया कि बचे हुए 5 हजार रुपए उधर किए थे। उधर के पैसे मांगने पर दे दिए। लेकिन उसके बाद उसकी दुकान में आकर मां बहन की गाली देने के साथ ही उसके साथ मारपीट की। पार्षद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। दुकान में घुस कर दुकानदार से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पार्षद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित ने वीडियो भी पुलिस को दी है। पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इधर आरोपी पार्षद से इस मामले में जानकारी लेने के लिए संपर्क किया तो संपर्क नहीं हो सका।
इधर पाषर्द परवेज कुरैशी के मुताबिक मामूली सी बात झगड़ा हुआ था, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो चुका है। समझौता नामा पुलिस को भी सौंपा जा चुका है। इसके बाद भी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सब विपक्षी लोगों के दबाव में हुआ है। पाषर्द ने कि वह लगातार वार्ड के लोगों की सेवाएं करते रहे,इसी का फल उसे भारी जीत के रुप में मिला था,विपक्ष के लोग इसे पचा नहीं पा रहे हैं। कहां कि उसे कानून पर पूरा भरोसा है