पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण को लेकर हल्दी एवं आसपास के क्षेत्र को खाली कराया जाए जो सरकारी क्वार्टर बना रहे हैं उनको नोटिस दिया गया एक महीने के अंदर खाली किया जाए जिसको लेकर आज किच्छा विधायक तिलक राज बहेड़ टीम को ज्ञापन देने पहुंचे

रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर)
रिपोर्ट: विक्रांत सिंह चौहान
कल पंतनगर के लेंवार्ड स्क्वायर गेस्ट हाउस में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने जनता दरबार लगाया था जिसमें हल्दी क्षेत्र से पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की जद में आ रहे निवासियों और दुकानदारों की ओर से एक ज्ञापन विधायक तिलक राज बेहड़ को सौंपा गया था। जिस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आज किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ हल्दी के निवासियों और दुकानदारों को लेकर जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर के कार्यालय पर पहुंचे।
यहां उन्होंने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर श्री नितिन सिंह भदोरिया से मुलाकात की एवं उन्होंने हल्दी क्षेत्र से पंतनगर हवाई अड्डे के विस्तारीकरण की जद में आ रहे निवासियों और दुकानदारों को ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को रोकने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने और विस्थापन के लिए एक व्यापक और न्यायसंगत नीति बनाने का आग्रह किया।
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन के साथ ये भरोसा दिलाया कि क्षेत्रवासियों की आजीविका, संपत्ति और सम्मान की रक्षा के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।