ऊधमसिंहनगर का यह गांव फिर आया चर्चा में एक साथ चार राज्यों की क्राइम ब्रांच की टीमों ने दी दस्तक

ईशान श्रीवास्तव (सहारा टाइम्स)। ऊधमसिंहनगर का यह गांव अपने कारनामों को लेकर चर्चा में है। गांव में एक साथ चार राज्यों की क्राइम ब्रांच की टीमों ने रेड करके चार युवकों को गिरफ्तार किया है। गांव के लोगों इससे पहले भी पूरे देश में घटनाओं को लेकर चर्चा में रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान और यूपी की क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रूप से स्थानीय पुलिस व पीएससी के साथ गूलरभोज के ग्राम ठंडा नाल में दबिश देकर चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। बताया जा रहा है कि इन राज्यों में ठगी के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
सीओ विभव सैनी और क्राइम ब्रांच के एसआई प्रदीप यादव के नेतृत्व में टीम ने शनिवार सुबह ग्राम ठंडा नाला में दबिश दी। इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई। टीम ने दबिश देकर चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। सीओ सैनी ने बताया कि राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, धारावी और यूपी सहित कई प्रदेशों के अलग-अलग स्थान पर ठगी की वारदातों को यहां रहने वाले लोगों ने अंजाम दिया है।
इसके तहत इन प्रदेशों की पुलिस से एसएसपी ऊधमसिंह नगर और गदरपुर थाना पुलिस को कार्रवाई को लेकर नोटिस मिले थे। इस आधार पर क्राइम ब्रांच की टीमों ने पीएससी और स्थानीय पुलिस के साथ गांव ठंडा लाल में दबिशें दी थी।
चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।