लोकल न्यूज़

कुमाऊं के 150 केंद्रों पर गेहूं खरीद आज से

रुद्रपुर। कुमाऊं में गेहूं खरीद की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है। शासन ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये क्विंटल घोषित किया है, जो पिछली खरीद की तुलना में 150 रुपये अधिक है। कुमाऊं में गेहूं खरीद के लिए 150 क्रय. केंद्र बनाए गए हैं और विभाग ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है।

 

तराई में किसानों के खेतों पर गेहूं की फसल लहलहा रही है। कई जगहों पर फसल पक गई है। एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद के लिए भी संबंधित विभागों ने तैयारियां की है। कुमाऊं में खाद्य विभाग के 15, उत्तराखंड राज्य सहकारी विपणन संघ के 120 और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के 15 केंद्रों में खरीद होगी।

 

शासन ने कुमाऊं में गेहूं खरीद के लिए 38,000 मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा है। इनमें राज्य सहकारी विपणन संघ का लक्ष्य सर्वाधिक 28,000 मीट्रिक टन है। वर्ष 2024-25 में एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल थी लेकिन इस बार शासन ने एमएसपी को बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति मीट्रिक टन किया है।

 

गेहूं खरीद को लेकर क्रय केंद्रों की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। ऊधमसिंह नगर में खाद्य विभाग के नौ, सहकारिता के 28 और एनसीसीएफ के तीन केंद्रों में खरीद होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!