रुद्रपुर में रोडवेज की जमीन की पैमाइश हुई

रुद्रपुर। परिवहन निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान की बीच राजस्व विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने रोडवेज डिपो की जमीन की पैमाइश की। पैमाइश की रिपोर्ट जारी होने के बाद अतिक्रमण हटाने का मामला आगे बढ़ेगा।
परिवहन निगम ने रोडवेज डिपो परिसर की जमीन में काबिज लोगों की अपील हाईकोर्ट से खारिज होने के बाद मंगलवार को अतिक्रमण ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया। मंगलवार को जेसीबी के जरिये पांच पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए। बुधवार सुबह शेष तीन निर्माण में से एक पक्के भवन का कुछ हिस्सा मजदूर लगाकर ध्वस्त कराया गया। दोपहर में जेसीबी से पक्का निर्माण ध्वस्त करने की तैयारी की जा रही थी कि विधायक शिव अरोरा ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी लौटा दी थी।
मौके से ही एसडीएम सदर मनीष बिष्ट को जमीन की पैमाइश कराने के लिए कहा था। बृहस्पतिवार को नायब तहसीलदार सुरेश बुधलाकोटी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार ने परिवहन निगम के एई पीके दीक्षित से रोडवेज की जमीन के बारे में जानकारी हासिल की।
जमीन के दस्तावेज और नक्शे का अध्ययन करने के बाद टीम में शामिल दो राजस्व उप निरीक्षक और नगर निगम के मानचित्रकार के माध्यम से जमीन की पैमाइश शुरू कराई।
टीम ने रोडवेज बस स्टेंड, कार्यशाला परिसर की जमीन के साथ ही रामपुर रोड और किच्छा बाईपास से लगी जमीन की नापजोख की। नायब तहसीलदार ने बताया कि पैमाइश रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम को सौंपी जाएगी।