लोकल न्यूज़
रोडवेज बस की टक्कर से बाईक सवार पिता पुत्र घायल

रुद्रपुर।किच्छा बाईपास रोड पर रोडवेज बस ने बाइक सवार पिता पुत्र को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर सीपीयू मौके पर पहुंची। सीपीयू ने चालक की जांच की तो वह नशे में मिला। जानकारी के अनुसार टनकपुर डिपो की बस गुरूवार दोपहर टनकपुर से रूद्रपुर आ रही थी, बस में 25 यात्री सवार थे। किच्छा बाईपास मार्ग पर बस ने बाईक को टक्कर मार दी। जिससे बाईक में सवार खेड़ा नि वासी प्रदीप ढाली और उनका पुत्र घायल हो गये। उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर सीपीयू मौके पर पहुंची। सीपीयू ने जांच की तो चालक नशे में मिला। जिस पर उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस दौरान बस में सवार यात्रियों का कहना था कि बस चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए किच्छा में भी एक ट्रक को टक्कर मार दी थी।