लोकल न्यूज़

प्रथम नवरात्र पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा तांता

 

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। चौत्र मास के प्रथम नवरात्र पर्व पर आज नगर एवं निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रें में स्थित सभी मंदिरों में मां शैलपुत्री की श्रद्धालुओं द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। मंदिरों में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। उन्होंने मां को नारियल, चुनरी, ध्वज, पान, सुपारी, फल, फूल, धूप, अगरबत्ती, मेवा इत्यादि अर्पित किया। सभी मंदिर परिसर मां के जयघोषों से गुंजायमान होते रहे। इस मौके पर मंदिरों को रोशनी एवं फूलमालाओं से भव्य रूप से सजाया गया है। अनेंक मंदिरों में कई धार्मिक आयोजित किये जा रहे है। पावन स्थल मां ज्वाला देवी से श्रद्धालुओं द्वारा लाई गई पावन ज्योति के स्वरूप को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में स्थापित किया गया है। जहां सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शीश नवाकर पावन ज्योति का आर्शीवाद ले रहे हैं और पावन ज्योति का अंश स्वरूप लेकर अपने आवास व प्रतिष्ठानों में स्थापित कर पूजा अर्चना कर रहे है। नगर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री मनकामेश्वर मंदिर, श्री शिव शक्ति मंदिर, श्री दूधिया बाबा मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, श्री शिव मंदिर, मां अटरिया देवी मंदिर, श्री बृहस्पति देव मंदिर, श्री नव दुर्गा मंदिर, श्री वैष्णों देवी मंदिर, श्री चामुण्डा मंदिर, सहित ट्रांजिट कैम्प, सिडकुल चौकी परिसर, कोतवाली परिसर, सिडकुल चौक, आवास विकास, इन्द्रा कालोनी, सिंह कालोनी, रम्पुरा, भूतबंगला, पहाडगंज, बंगाली कालोनी, मॉडल कालोनी, शक्ति विहार कालोनी, दरिया नगर, घास मंडी, ईश्वर कालोनी, संजय नगर, आदर्श कालोनी, अटरिया रोड़, काशीपुर बाईपास रोड़, जगतपुरा, दूधिया नगर, खेड़ा, शक्ति विहार, पीएसी परिसर, गंगापुर रोड़, निकटवर्ती ग्राम भूरारानी, डिबडिबा, दानपुर, भगवानपुर, बगवाड़ा, छतरपुर, मटकोटा, रामनगर, फुलसुंगा, फुलसुंगी, प्रीत विहार आदि क्षेत्रें में स्थित मंदिरों में मां की पूजा अर्चना करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिरों के बाहर पूजा सामग्री बेचने वालों के स्टाल लगे रहे । शंति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई मंदिरों में पुलिस कर्मी भी तैनात रहे। हल्द्वानी- पावन नवरात्र पर्व एवं नव सम्वतसर पर्व यहां सभी मंदिरों में भक्तिभाव से मनाया गया। नगर के श्री सत्यनारायण मंदिर, श्री दुर्गा मंदिर, विष्णुपुरी, श्री राम मंदिर, लटूरिया बाबा आश्रम, बेलबाबा मंदिर, श्री कालू सिद्ध बाबा मंदिर, जगदम्बा मंदिर, मां वैष्णों मंदिर, श्री आंवलेश्वर महादेव मंदिर, काली चौड़ मंदिर, मां शीतला देवी मंदिर , श्री शिव मंदिर, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर आदि मंदिरों में प्रातः से ही मां भक्तों ने पहुंचकर मां की आराधना की। अनेक मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!