पार्षद की गिरफ्तारी नहीं होने पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन

एसपी क्राईम निहारिका का किया घेराव
रूद्रपुर । घर आई महिलाओं से छेडछाड़ और मारपीट कर धमकाने वाले ट्रांजिट कैम्प के पाषर्द शिवकुमार गंगवार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में अनेक कार्यकत्रियों व कांग्रेसजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए एसएसपी की गैर मौजूदगी में एसपी क्राइम निहारिका तोमर का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। मीना शर्मा ने कहा कि पार्षद पर पुलिस द्वारा पास्को के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है बावजूद इसके अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी पार्षद ट्रांजिट कैम्प में पिछले कई वर्षों से नशे के कारोबार में भी लिप्त है। इसके विरूद्ध कई मुकदमें पूर्व में दर्ज है। मीना शर्मा ने कहा कि महिलायें यह जानना चाहती हैं कि आरोपी पार्षद को कौन और क्यों बचा रहा है? उन्होंने कहा कि कहा कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर पीड़िता महिलाओं के परिवार की सुरक्षा की जाये। साथ ही आरोपी जिस गैर महिला को अपने घर में रखे हुए है उसकी भी जांच कराई जाये क्योंकि उसका पति न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। मीना शर्मा ने कहा यदि पुलिस ने आरोपी पार्षद को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया तो महिलायें उसे धक्के मार कर न सिर्फ वार्ड से वरन शहर से भी निकालने को मजबूर होंगी जिसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि आरोपी पार्षद गंगवार को भाजपा से निष्कासित कर देने के बाद भी जो लोग उसको संरक्षण प्रदान कर रहे हैं उनके खिलाफ भी मुहिम शुरू की जायेगी। एसपी क्राईम निहारिका तोमर ने कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करायेंगी। प्रदर्शन व घेराव करने वालों में महानगर अध्यक्ष मोनिका ढ़ाली, ममता रानी, दीपा गुप्ता, अंजली कोली, प्रीति साना, अंकिता अधिकारी, पूनम गुप्ता, सुरेश शर्मा, अनिल शर्मा, चिराग कालड़ा, राम प्रसाद, जितेश शर्मा, मोहन भारद्वाज, मुरारी लाल, दिनेश शर्मा, बाबू विश्वकर्मा, सतीश आदि शामिल थे।