दिल्ली 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा दिल्ली हुई रवाना

रुद्रपुर :-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा,इसके लिए श्रीमती शर्मा दिल्ली रवाना हो गई है, इधर मिली जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी,द्वारा दिल्ली कोटला में नवनिर्मित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है,जिसमें अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा द्वारा देश भर से चयनित उन महिलाओं को सम्मानित करेगी,जिन्होंने कांग्रेस की मजबूती के लिए निष्ठा,लगन,और समर्पण के साथ कार्य किया है, इन महिलाओं ने ईमानदारी से कार्य करते हुए अपने-अपने राज्यों में अपनी अलग और विशिष्ट पहचान बनाई है, और पिछले दिनों देश भर में महिला कांग्रेस सदस्यता अभियान में अपना बढ़-चढ़कर महत्वपूर्ण योगदान दिया है । इधर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा को भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा, उल्लेखनीय है कि देशभर में आयोजित महिला सदस्यता अभियान में श्रीमती शर्मा ने रात दिन मेहनत करते हुए रुद्रपुर विधानसभा में 500 से भी अधिक महिलाओं को कांग्रेस से जोड़ने का काम किया था, जिससे श्रीमती शर्मा को उत्तराखंड राज्य में तीसरा और पूरे देश भर में 115 वा स्थान प्राप्त हुआ था । उत्तराखंड राज्य में जहां पहले स्थान पर महिला कांग्रेस की जुझारू प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला रही,वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर हल्द्वानी की जया कर्नाटक और रुद्रपुर की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने स्थान प्राप्त किया था, वहीं जनपद उधमसिंह नगर में श्रीमती शर्मा पहले पायदान पर रही थी,अब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली में आयोजित महिला सम्मान समारोह में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा द्वारा कांग्रेस की सक्रिय, निष्ठावान,और समर्पण से कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करने का जो निर्णय लिया है, उसमें श्रीमती मीना शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है,दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिलने पर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा बहुत उत्साहित हैं, उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस की मजबूती में अपना सर्वस्व न्योछावर करेंगी,और महिलाओं को सम्मान दिलाने और उनके हर छोटे-बड़े कार्य को पूरा कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगी ।